MS word की विशेषताएं

MS Word की निम्न विशेषताएं हैं:-

1. Word wrap
2. Text Formatting
3. Paragraph Formatting
4. Spell Check
5. Find & Replace
6. Attachment Inserter 
7. Mail Merge
8. Pre Designed Templates.

1. Word Wrap: जब एक लाइन से दूसरी लाइन पर कम डाटा होने के वावजूद भी स्विच करना होता है, तब वह facility, word wrap कहलाती है।
MS word में word wrap के लिए Working Area में Enter Key, Press की जाती है।

2. Text Formatting: MS word के working area में कुछ टेक्स्ट टाइप करना, फॉण्ट कहलाता है।
फॉण्ट को कलर देना, फॉण्ट कीसाइज़ बदलना, फॉण्ट को डिजाईन या फॉण्ट नाम Change करना या फॉण्ट को हाईलाइट करना टेक्स्ट formatting के अंतर्गत आता है।

3. Paragraph Formatting: जब Paragraph को Align या Paragraph को Sequence Wise Arrange किया जाता है, तब वह Process, Paragraph Formatting कहलाती है।

4. Spell Check: MS Word में जब कोई Grammatical या Spelling, Mistake को Check करना MS Word में Spell Check कहलाता है। 
किसी Word में यदि कोई spelling mistake है तो उस word के नीचे Red Line तथा जहाँ Grammatical mistake है वहां Green Line आ जाती है।

5. Find & Replace: किसी Documents पर कोई शब्द या वाक्य (Word/Sentence)  ढूंढना Find कहलाता है, तथा Documents पर कोई शब्द या वाक्य (Word/Sentence) को किसी दूसरे शब्द या वाक्य (Word/Sentence) से बदलना Replace कहलाता है।
यह Facility भी MS Word में दी गई है।

6. Attachment Inserter: MS Word में Documents बनाने में Image, Table, Shapes एवं Charts इत्यादि Attachment को जोड़ा जा सकता है। 

7. Mail Merge: MS word में Mail Merge की भी Facility दी गई है, जो काफी Advance Facility है।
जब Word File को एक से ज्यादा लोगों तक एक साथ भेजना होता है तब इस facility का उपयोग किया जाता है।

8. Pre-Designed Templates: MS Word जिस तरह का डाक्यूमेंट्स बनाना है, उस तरह का Format दिया गया है, इसे ही  Pre-Designed Templates कहा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post