Block Diagram of Computer

 कंप्यूटर क्या है? यह कहाँ-कहाँ उपयोग होता है?

उपरोक्त जानकारी जानने के बाद; अब बात करते हैं कि आखिर कंप्यूटर, कैसे काम करता है?
दोस्तों जैसा की हमने शुरुवात में ही पढ़ा है कि कंप्यूटर डाटा स्टोरेज का भी काम करता है, और डाटा कोई भी Raw Material को कहा जा सकता है,  इसी बात को आगे बढ़ाने पे हमें समझ आ जायेगा की कंप्यूटर कैसे काम करता है। 
तो आइये जानते है:
जैसे इंसान कोई भी काम तभी कर सकता है जब इंसान का दिमाग उसे; क्या काम है, ये बताये और कैसे तथा कब करना है इसकी ओर आदेशित करे। 
ठीक ऐसे ही कंप्यूटर के साथ भी है, जब तक कंप्यूटर का दिमाग, कंप्यूटर को ये नहीं कहता की उसे क्या करना है तब तक कंप्यूटर काम नहीं करता है। 
अब आप सोच रहें होंगे कि; कंप्यूटर का भी दिमाग होता है!!
तो दोस्तों मैं आप सभी को इस असमंजस (Confusion) से आश्वश्त (Assured) करना चाहूंगा। 
मैं आपको बताना चाहूंगा की जी हाँ, कंप्यूटर का भी दिमाग होता है; जिसे C.P.U.(Central Processing Unit) कहा जाता है। 
जैसे इंसान को काम करने के लिए अपने दिमाग से अनुमति की जरूरत होती है, तथा दिमाग किसी भी काम के लिए तब ही आदेशित (Ordered) करता है, जब दिमाग को भी काम के बारे में जानकारी हो और दिमाग को ये पता हो की इसे शरीर का कौन सा भाग (Part) कर सकता है। 
ठीक ऐसे ही जब कंप्यूटर के दिमाग को काम, तथा उस काम को करने हेतु उपयोग करने वाले Tools की जानकारी होती है तब ही कंप्यूटर से वह कार्य करा सकता है। 
कंप्यूटर के कार्य करने के इस Mechanism को जब एक Diagram (रेखा-चित्र) के रूप में समझा जाता है तो उसे "Block Diagram of Computer" कहते है। 

इसे (Block Diagram of Computer), कंप्यूटर के Components के साथ निम्न रूप में समझा जा सकता है :
 

Block Diagram

यहाँ पर आप देख पा रहे होंगे कि Computer में काम 3 Level में पूरा किया जाता है, वो Level होते है:
1.Input Level, 
2.C.P.U. Level,  
3.Output Level
  

1. Input Level: यह Block Diagram of Computer, में 1st Level होता है, इसमें User (जो कंप्यूटर चलाता है उसे User कहते है।), कंप्यूटर को यह बताता है कि कंप्यूटर को क्या करना है?;
कंप्यूटर को काम बताने के लिए user कुछ Devices का उपयोग करता है जिसे Input Device कहते है। 
Keyboard, Mouse; Input Device के ही उदाहरण है। 

2. C.P.U. Level: यह Block Diagram of Computer, में 2nd Level होता है;  इस Level को कंप्यूटर का Processing Level भी कहा जाता है, क्योंकि इस Level में Computer में भेजे गए Input Data को Analyse करने, और उस Data को Process करके User के लिए Output के तौर पर भेजने के लिए Output Level की तरफ भेजने का काम किया जाता है। 
इसमें इनपुट डाटा को Store करने के लिए Memory Unit होता है,
Data किस प्रकार का है तथा डाटा को प्रोसेस करना है या नहीं; साथ-ही-साथ यदि डाटा को प्रोसेस करना है तो उसका आउटपुट कहाँ भेजना है, यह काम Control Unit & Arithmetic Logical Unit (A.L.U.)  में किया जाता है। 

3. Output Level: यह Block Diagram of Computer, में आखिरी Level होता है; इस Level में C.P.U. से भेजे गए Processed Data को यूजर के लिए एक Result के तौर पे प्रदान किया जाता है। 
Result को प्राप्त करने हेतु User को कुछ Device की जरूरत पड़ती है; ऐसे Device को Output Device कहा जाता  है। 
Printer, Monitor, Plotter, etc. इन सभी में Processed Data (Output Data) को प्राप्त किया जा सकता है अतः यह Devices, Output Devices हैं।  






[यदि आपको कंप्यूटर(Laptop/Desktop), खरीदना/ख़रीदवाना या सुधरवाना हो तो; हमसे अवश्य संपर्क करें:-
Call/Whatsapp: +91 9752528079]

Post a Comment

Previous Post Next Post