Icon, Home screen पर दिखने एक डिब्बेनुमा आकृति होती है।
Icon, किसी भी Program के Shortcut के रूप में होती है ।
Ex.: This PC/Computer/My Computer, Recycle Bin etc.
1.How to add icon on desktop:
System Icon तथा User’s Installed Application’s Icon दो प्रकार के icons होते है जिनको desktop पर लाने का अलग अलग तरीका होता है:
System Icons को add करने के लिए निम्न steps follow करने होते है:
i) Mouse का Right Click या Keyboard से Menu Button दबाते है।
ii) फिर Personalize Option को चुनते है ऐसा करते ही एक Window Open हो जाता है वहाँ पर Upper Left Side “Change Desktop Icons” Option को choose करते है ऐसा करते ही एक “Desktop Icon Setting” Window open हो जाती है जिसमे Desktop Icons की list होती है जिसमे हम Desired Icons को choose करके “OK” Button पर click करते है।
Icons को add करने के लिए निम्न steps follow करने होते है:
Icons को Desktop पर add करने के लिए 2 condition होती है:
1. 1st Condition (यदि Application, Pre-Installed हों, तब)
• Application के Installed Path पर जायें।
C:\Program Files or C:\Program Files (x86) के भीतर ही mostly Application Installed होते है।
इस Directory के अंदर Application Software का नाम ढूँढे और copy करके desktop पर paste कर दें।
इससे Application Icon, Desktop पर आ जाएगा।
2. 2nd Condition (यदि Application, Install कर रहे हों, तब)
• Mostly Application Software, Installation के Time पर “Add Icon To Desktop” का option देते है उस पर Tick करके आप Finish पर Click कर दीजिये।
इन तरीकों से आप Desktop पर Icon को add कर सकते है।
2. How to remove icon to the Desktop:
Icons Type के according ही उन्हें desktop से अलग अलग तरीके से हटाया जाता है।
2.1) For System Icon:
जिस तरह से system Icon को Desktop पर add किया जाता है ठीक उसी तरह ही icons को deselect करके desktop से remove किया जाता है।
2.2) For Application Icon:
Desktop पर icon को select करके delete button press करके enter button press कर दीजिये Icon हट जाएगा।
इस तरह आप Desktop से Icon हटा सकते है।
[यदि आपको कंप्यूटर(Laptop/Desktop), खरीदना/ख़रीदवाना या सुधरवाना हो तो; हमसे अवश्य संपर्क करें:-
Call/Whatsapp: +91 9752528079]
Post a Comment