Generation का अर्थ होता है युग या जिसे हम normally अपनी language में जमाना कहते है अर्थात Computer Generation का अर्थ होता Computer का ज़माना ।
कंप्यूटर के generation को आप basically यह सोच कर ध्यान रख सकते है कि इसमें कंप्यूटर के size को decrease करने पर मुख्यतयाः ध्यान दिया गया है ।
Size decreasing के लिए अलग अलग Tools जैसे Vacuum Tube, Transistor, Microprocessor etc. को बनाया गया जो कंप्यूटर के साइज को decrease करने करने के साथ कंप्यूटर के performance को भी बढ़ाने में मदद करता है।
कंप्यूटर के Invention को 5 generation में बांटा गया है जिनको 1st, 2nd, 3rd, 4th और 5th Generation का नाम दिया गया है।
दोस्तों कंप्यूटर generation को सिर्फ as a general knowledge के रूप में याद रखा जाता है इसलिए दोस्तों इस पेज में आपको computer generation में उपयोग किये गए Tool के बारे में और उस tool को बनाने में जिन लोगों ने काम किया उनके बारे में बताया गया है जो कि आपके computer generation के knowledge के लिए Suitable और Complete है ।
1st Generation (1940-1956) :- दोस्तों यह कंप्यूटर इतिहास का स्वर्डिम युग कहा जाता है क्योंकि इस युग में पहली बार कंप्यूटर बनाने और उसकी उपयोगिता के बारे में सोचा गया था और बनाया भी गया था आइये जानते है इस युग के कंप्यूटर की विशेषताएं और कमियां क्या क्या थी।
दोस्तों इस generation के computer में उपयोग किये गए टूल्स, खोजकर्ता और Computer कि विशेषताएं निम्न है :उपयोग हुए Tools: Vacuum Tube
मात्रा : Something 20, 000 vacuum tubes
खोजकर्ता : J.P. Eckert & John William Mauchly (J.W. Mauchly)
उदा. : ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer), EDVAC (Electronic Discrete variable automatic computer) etc.
विशेषताएं:
1.1 यह generation, computer का नींव कहा जाता है क्योंकि इसी generation में computer को प्रथम बार बनाया गया था ।
1.2 इस generation के Computer कुछ ही milliseconds में बहुत से calculation कर लेते थे ।
कमियाँ :
1.1 computer का size बहुत बड़ा था।
1.2 बहुत अधिक Vacuum Tube उसे होते थे ।
1.3 Vacuum Tube बहुत जल्दी ख़राब हो जाते थे ।
1.4 बहुत अधिक गर्मी छोड़ते थे ।
2nd Generation (1956-1963) :- दोस्तों इस generation के computer में 1st generation के computer की Problems को solve करने पे जोर दिया गया है किन्तु दोस्तों कोई भी बड़ा बदलाव एक साथ तो आता नहीं है ना बस इसलिए इस generation में 1st generation कि अपेक्षा बहुत बदलाव आये है ।
इस युग में उपयोग होने वाले Tools, खोजकर्ता निम्न है :उपयोग हुए Tools: Transistors
मात्रा : 1- 10 Transistors
खोजकर्ता : John Bardeen, Walter Brattain, and William Shockley
उदा. : UNIVAC 1108, IBM 7094 etc.
विशेषताएं:
2.1 Transistors के Use से computer का size काफी छोटा हो गया था ।
2.2 इस Generation के Computer गर्मी कम छोड़ते थे ।
2.3 1st Generation के Computer की अपेक्षा कम Costly थे ।
2.4 इस Generation के Computer की Speed भी अधिक बढ़ गयी थी ।
कमियाँ:
2.1 इस generation के computer अभी भी cooling system की मांग करते थे ।
3rd Generation (1964-1971) :- इस generation के कंप्यूटर्स में मुख्यतया इनके साइज और price को कम करने पे जोर दिया गया है।
इस जनरेशन के कम्प्यूटर्स में ट्रांजिस्टर, रजिस्टर को एक साथ, एक जगह में एक Circuit में रखा गया जिसे इंटीग्रेटेड सर्किट(Integrated Circuit) कहा जाता है इससे कंप्यूटर का साइज भी कम हुआ जिससे कंप्यूटर की कीमत में अत्यधिक कमी आयी अब यह किसी भी आम आदमी के बजट में आ सकती थी साथ ही साथ अब कंप्यूटर की स्पीड माइक्रोसैकेण्ड (Microsecond) से नैनोसेकन्ड (Nanosecond) तक हो चुकी थी।
इस जनरेशन के कम्प्यूटर्स में ट्रांजिस्टर, रजिस्टर को एक साथ, एक जगह में एक Circuit में रखा गया जिसे इंटीग्रेटेड सर्किट(Integrated Circuit) कहा जाता है इससे कंप्यूटर का साइज भी कम हुआ जिससे कंप्यूटर की कीमत में अत्यधिक कमी आयी अब यह किसी भी आम आदमी के बजट में आ सकती थी साथ ही साथ अब कंप्यूटर की स्पीड माइक्रोसैकेण्ड (Microsecond) से नैनोसेकन्ड (Nanosecond) तक हो चुकी थी।
इस Generation के कम्प्यूटर्स की खासियत यह थी की इनमे अब ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग होने लगे थे।
इस generation में उपयोग होने वाले Tools, खोजकर्ता निम्न है :
उपयोग हुए Tools: Integrated Circuit(IC)
खोजकर्ता : Jack Kilby
उदा. : IBM 360, IBM 370 etc.
विशेषताएं:
3.1 Integrated Circuit के Use से computer का size काफी छोटा हो गया था ।
3.2 इस generation के computer गर्मी कम छोड़ते थे ।
3.3 2nd generation के computer की अपेक्षा कम costly थे ।
3.4 इस generation के computer की speed भी अधिक बढ़ गयी थी ।
3.5 इस Generation के कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का Use होने लगा था।
3.6 इस जनरेशन के कंप्यूटर में C.P.U., Keyboard, Mouse तथा monitor का use होने लगा था।
कमियाँ :
3.1 इस Generation के computer में Use होने वाला IC(integrated Circuit) एक Advance Technology से निर्मित(create) होता था इसलिए इसे Maintain कर पाना थोड़ा मुश्किल था।
4th Generation (1971-1980) :- इस Generation में Computers की Size बहुत छोटी हो गयी है तथा इनकी सबसे बड़ी विशेषताएं तो ये है की इनकी Speed बाकि Generation के Computer की अपेक्षा बहुत अधिक हो गयी है क्योंकि इस Generation के Computers में LSIC(large Scale Integrated Circuit) का उपयोग किया गया है जिसे हम माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) के नाम से भी जानते है जिसकी साइज एक नाख़ून के लगभग बराबर होती है।इस जनरेशन के कंप्यूटर में हीटिंग प्रॉब्लम लगभग नाममात्र के बराबर है और मैनटैंटाने की जरूरत भी काम ही पड़ती है।
इस generation में उपयोग होने वाले Tools, खोजकर्ता निम्न है :
उपयोग हुए Tools: Large Scale Integrated Circuit(IC) or Microprocessor
खोजकर्ता : Dawon Kahng & Mohamed M. Atalla
उदा. : STAR 1000, DEC 10 etc.
विशेषताएं:
4.1 Large Scale Integrated Circuit के Use से computer का size काफी छोटा हो गया था ।
4.2 इस Generation के Computer गर्मी कम छोड़ते थे ।
4.3 इस Generation के Computer कम Costly थे ।
4.4 इस Generation के Computer की Speed भी अधिक बढ़ गयी थी ।
कमियाँ :
4.1 इस Generation के computer में Use होने वाला IC (integrated Circuit) एक Advance Technology से निर्मित(create) होता था।
5th Generation (1980-Future) :- इस जनरेशन के Computer, Artificial Intelligence से लैस होंगे अर्थात इस जनरेशन के कंप्यूटर खुद की सोच रखने वाले होंगे जैसे किसी व्यक्ति में होता है अभी इस जनरेशन के कंप्यूटर को बनाने की कोशिश की जा रही है।
बिना ऐसे कंप्यूटर आये ना ही तो उनकी खूबियों के बारे में बताया जा सकता है और ना ही उनकी कमियों को बताया जा सकता है इसलिए दोस्तों इस Generation के Computers के विशेषताओं और कमियों के बारे में नहीं बताया जा रहा है।दोस्तों कंप्यूटर किस तरह से कब और किस किस Development के साथ आया है, इस टॉपिक के माध्यम से हम समझ चुके हैं,
हमें भरोसा है कि आपको ये टॉपिक काफी उपयोगी लगी होगी किन्तु कोई कमी या गल्ती होने पर हमें अवश्य बताएं।
धन्यवाद
[यदि आपको कंप्यूटर(Laptop/Desktop), खरीदना/ख़रीदवाना या सुधरवाना हो तो; हमसे अवश्य संपर्क करें:-
Call/Whatsapp: +91 9752528079]

Post a Comment