जय हिन्द दोस्तों,
Windows Update क्या है तथा इसे कैसे Start करते है?
इस Topic को हम पहले ही Cover कर चुके हैं।
इस Topic को हम पहले ही Cover कर चुके हैं।
अब बात करेंगे कि Windows Update को कैसे बंद करते है।
तो चलिए शुरू करते है:
Windows Update को Turn On करने के लिए 2 Options (Services & Settings) को आवश्यकतानुसार Enable or On करते हैं, ठीक वैसे ही Windows Update को बंद करने के लिए उन्हीं Options का Use करते है।
दोस्तों; जैसा कि हम जानते है कि Windows Update को On करने के लिए; हमें Services और Windows Update की Setting को ऑन करना होता है,
जबकि Windows Update को Off करने के लिए हम दोनों में से किसी एक ऑप्शन को बंद करके भी कर सकते है।
Windows Update के वो दो Options निम्न है, जिन्हें बंद करके हम विंडोज अपडेट को बंद कर सकते है:
-1) By Service Tool
-2) By Windows Update Setting
-1) By Service Tool: Service Tool का Use करने के लिए हम निम्न Steps, फ़ॉलो करके Windows Update बंद कर सकते है:
1.1) इसके लिए Service Tool को open करते है।
Service Tool, Open करने के लिए निम्न Steps;Follow करते है:
1.1.1) Windows Button के साथ R (Windows+R), प्रेस करते है ऐसा करते ही RUN टूल का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाता है।
1.1.2) अब यहाँ पर Services.msc टाइप करते है और Enter Button प्रेस कर देते है।
अब हमारे सामने System Services की Windows, Open हो चुकी है।
1.1.4) अब Windows Update की Services पर Mouse से Right Click करके Properties को Open करते है।
1.1.5) Windows Update Properties के Dialog Box में "General" Tab, By-Default ही Selected होता है।
यहां "Startup Type:" में Drop-Down List में कुछ Options होते है।
जो हैं: Automatic (Delayed Start)
Automatic
Manual
Disabled
इन Options में से Disable, Option को Choose करके "Apply" बटन Press करते हैं।
1.1.6) फिर से Windows Update की Properties, Open करते है और Service Startup के विभिन्न Options ("Start", "Stop", "Pause", "Resume") में से "STOP", Option को Choose करके OK Button Press कर देते हैं।
-2) By Windows Update Setting: Setting का Use करने के लिए हम निम्न Steps, फ़ॉलो करके Windows Update बंद कर सकते है:
2.1) इसके लिए Desktop पर "Windows Key + R" Press करते है,
ऐसा करते ही Run Tool का Dialog Box, Open हो जाता है।
2.3) अब Windows Update, Program की Window Open हो जाती है।
2.4) अब यहाँ Top Left Corner में कुछ Options, Show होते है, जिनमें से Change Setting, Option पे Click करते है,
क्लिक करते ही Change Setting की Window, Open होती है; जिसमें से Important Updates, Block के Drop Down list में से Never check for updates (not recommended), Option को Choose करते है।
2.5) और अब OK Button प्रेस करते है।
ऐसा करते ही Change Setting की Window, Close होकर Windows Update की Window; Open हो जाती है,
जहां पर Checking For Updates, Automatic ही Start हो जाता है, पर थोड़ी ही देर के बाद एक Error आता है और एक मैसेज भी आता है जो होता है
Windows could not search for new updates
इसका मतलब होता है कि "Windows नए Update की खोज नहीं कर सका"
दोस्तों इस मैसेज का कारण होता कि विंडोज अपडेट फीचर बंद है, अर्थात् अब आपके कंप्यूटर सिस्टम में विंडोज अपडेट बंद हो चुका है।
दोस्तों उपरोक्त में से किसी एक ऑप्शन का या दोनों ऑप्शन का उपयोग करके विंडोज अपडेट फीचर बंद कर सकते है।
Windows Update, Feature को बंद रखने का एक फायदा ये भी है कि आपके कंप्यूटर पर सिर्फ उतना ही इंटरनेट बैलेंस खर्च होता है जितना आप इंटरनेट Use करने में करते है अर्थात् इससे आपका इंटरनेट बैलेंस बेवजह में खर्च नहीं होता।
दोस्तों आपके लिए ये पोस्ट कितना ज्ञानवर्धक रहा हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, या यदि आपको प्रक्टिकली कहीं पर कोई समस्या जा रही है तो भी अवश्य बताएं; साथ-ही-साथ अपने दोस्तों तक भी इस Information को अवश्य Share करें।
धन्यवाद
[यदि आपको कंप्यूटर(Laptop/Desktop), खरीदना/ख़रीदवाना या सुधरवाना हो तो; हमसे अवश्य संपर्क करें:-
Call/Whatsapp: +91 9752528079]







Post a Comment