जय हिन्द दोस्तों,
आज हम लोग सीखने वाले है कि Windows Operating System(OS) में Windows Update क्या है, और यह क्यों Use होता है?
साथ ही साथ इसे किस तरह से Use कर सकते है?
तो चलिए शुरू करते है:
Windows Update:
दोस्तों Windows Update, Microsoft के द्वारा बनाये गए Windows Operating System का एक Feature है; जो Windows Operating system के लिए जरूरी Settings & Requirement according System Software, Provide करवाता है।
Requirements For Windows Update:
Windows Update के लिए कुछ Requirement होती है; जो निम्न है:
1. Windows PC:
Windows PC का अर्थ है जिस भी कंप्यूटर में Windows OS (Windows OS जैसे Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 8.1, Windows 10 आदि), Install हो।
2. Internet Connection Available:
Windows Update के लिए आपके कंप्यूटर में Internet Connection की जरूरत होती है।
3. Turning on Windows Update Service:
Windows Update की Service चालू होने पर ही हम Windows Update, Features का Use कर सकते है।
Windows Update की Services, Start करने के लिए दो तरीके हैं:
-3.1)By Manually
-3.2)By Shortcut Keys
-3.1)By Manually:
Windows Update की Services के लिए हमें निम्न Steps Follow करने पड़ते है:
3.1.1) Start Menu Open करते है। (Windows Button, Press करते है या Start Button पर क्लिक करते है।)
3.1.2) अब यहां पर "Services", Type करें।
3.1.3) Search Result में "Services" Program आने पे उस पर Click करके Open कर लें।
इस तरह Service Program, Open हो जाता है।
3.1.4) Services Program, Open होने पर यहां Various Services की List, Show होती है;
उन्हें में से Windows Update की Services पर Click करते है।
3.1.5) अब Windows Update की Services पर Mouse से Right Click करके Properties को Open करते है।
3.1.6) Windows Update Properties के Dialog Box में "General" Tab, By-Default ही Selected होता है।
यहां "Startup Type:" में Drop-Down List में कुछ Options होते है।
जो हैं: Automatic (Delayed Start)
Automatic
Manual
Disabled
इन Options में से Manual या Automatic, Option को Choose करके "Apply" बटन Press करते हैं।
3.1.7) फिर से Windows Update की Properties, Open करते है और Service Startup के विभिन्न Options ("Start", "Stop", "Pause", "Resume") में से "Start" Option को Choose करके OK Button Press कर देते हैं।
-3.2)By Shortcut Keys:
Windows Update की Services के लिए के लिए Shortcut Keys से हमें निम्न Steps Follow करने पड़ते है:
3.2.1) Key-Board से "(Windows Key + R)", Press करते है।
3.2.2) ऐसा करते ही Run Tool का "Dialog Box", Open होता है,
वहां Search/Type Box
में Services.msc, Type
करके Enter या OK Button, Press
करते हैं। 
3.2.3) अब Services Program, Open हो जाता है।
अब Step 3.1.4) से पूरे प्रोसेस को Step-by-Step, Follow करके Windows Update की Services को On कर सकते है।
इन सभी प्रोसेस को Successfully Complete करने के बाद अब Control Panel से Windows Update, Feature का Use करके अपने कंप्यूटर में Requirement Tool, Install कर लेते है।
इसके लिए हमें निम्न Steps Follow करने होते है:
1. Desktop पर "Windows Key + R" Press करते है,
ऐसा करते ही Run Tool का Dialog Box, Open हो जाता है।
2. अब यहाँ सर्च/टाइप बॉक्स में "Control Update" Type करते है, और Enter Button, Press कर देते है।
3. अब Windows Update, Program की Window Open हो जाती है।
4. अब यहाँ Top Left Corner में कुछ Options, Show होते है, जिनमें से Change Setting, Option पे Click करते है,
क्लिक करते ही Change Setting की Window, Open होती है; जिसमें से Important Updates, Block के Drop Down list में से Install Update Automatically (Recommended), Option को Choose करते है।
5. और अब OK Button प्रेस करते है।
ऐसा करते ही Change Setting की Window, Close होकर Windows Update की Window; Open हो जाती है,
जहां पर Checking For Updates, Automatic ही Start हो जाता है।
यदि किसी भी वजह से Checking For Updates, Automatic चालू नहीं होता तो आप Top Left Corner से Check For Update, Option को Choose कर लेते है।
अब आपके PC में तस्वीर के No. 01 की तरह Windows Features, Show होता है, और Install करने के लिए; Install Updates के Button को Press करते है। (जैसा कि No. 02 से Mark किया हुआ है)
उपरोक्त तरीके से हम विंडोज अपडेट, फीचर्स का उपयोग कर सकते है।
यह Article आपके लिए कितना Useful रहा, हमें Comment करके अवश्य बताएं साथ-ही-साथ अपने दोस्तों तक भी इस Information को अवश्य Share करें।
धन्यवाद
[यदि आपको कंप्यूटर(Laptop/Desktop), खरीदना/ख़रीदवाना या सुधरवाना हो तो हमसे अवश्य संपर्क करें:Call/Whatsapp: +91 9752528079]
Post a Comment