Software (Program), Basically collection of statement कहलाते हैं अर्थात् statement का समूह, Program या Software कहलाता है।
Statement में कंप्यूटर को क्या काम करना है ये निर्देश देते हैं, जब निर्देशों का एक समूह बनता है तो वह प्रोग्राम बना लेता है।
चूँकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने वाला स्टेटमेंट है यानि कि जैसे हम बात के जरिये अपना काम करवा सकते हैं ठीक वैसे ही कंप्यूटर के लिए वह सॉफ्टवेयर, बातों का निर्देश है और हम बातों को छू नहीं सकते ठीक वैसे ही कंप्यूटर की बातों का ग्रुप अर्थात सॉफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते है।
जैसे एक प्रोग्राम Google Chrome (गूगल क्रोम) है, यहाँ Chrome को ये निर्देश दिए जा चुके हैं कि Chrome को वेब ब्राउज़िंग करनी है।
एक दूसरा प्रोग्राम हम ले लेते हैं: Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) को, जिसमें निर्देश ये दिए गए हैं कि इसमें Doocumentation (डॉक्यूमेंटेशन) का काम करना है।
कुछ कंप्यूटर प्रोग्राम निम्न हैं:
Adobe photoshop,
VLC media Player,
Typing master,
mozilla firefox etc.
जब कुछ प्रोग्राम एक साथ किसी भी ऑफिस या कंपनी के लिए डिजाईन किया गया है तो वह प्रोग्राम का Collection, Office Suite या Office Package कहलाते हैं ।
कुछ Office Package निम्न हैं:
1. Microsoft Office (MS Office)
2. W.P.S. Office
3. Libre Office etc.
[यदि आपको कंप्यूटर(Laptop/Desktop), खरीदना/ख़रीदवाना या सुधरवाना हो तो; हमसे अवश्य संपर्क करें:-
Call/WhatsApp: +91 9752528079]
Post a Comment