Computer को कब बंद करें :-
दोस्तों Computer को चालू करने में जिस तरीके से कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है उसी तरह आपको Computer बंद करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
वो बातें निम्न है :
1. Computer में ओपन किये हुए सभी program को बंद करना चाहिए ।
2. Computer से network connectivity बंद कर देनी चाहिए क्योंकि यह आपके updated program को install करने में एक लम्बा समय ले सकता है साथ ही साथ program updation, incomplete होने पर program execution में भी दिक्कत कर देता है ।
Computer को कैसे बंद करें :-
अब दोस्तों बात आती है computer को कैसे बंद करना चाहिए?
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि कभी आप computer को Direct, Power Button से बंद ना करें क्योंकि आपके computer में किसी भी program का suddenly ही बंद हो जाना आपके computer processor को एक दबाव दे देता है जिससे आपके computer की स्पीड starting कि speed की अपेक्षा कम होने लगती है इसलिए आप कभी भी computer को बिल्कुल भी Direct बंद ना करें ।
और फिर अब बात आती है कि फिर आखिर computer कैसे बंद करें तो दोस्तों computer को आप कई तरीके से बंद कर सकते है उन तरीकों को मैं आपको Title -Wise समझा दे रहा हूँ ।
वो तरीके हैं:-
1. Shortcut Keys के माध्यम से :- दोस्तों मैंने सबसे पहले बात Shortcut Keys कि इसलिए की है क्योंकि मैं खुद भी अपना काम ख़त्म करने के बाद Shortcut Keys के through ही computer बंद करता हूँ इससे मेरा time भी बच जाता है और मेहनत भी।
computer को बंद करने की Shortcut Keys: "ALT+F4" होती है जब आप Desktop/ Home screen पर आ जाएँ तो "ALT+F4" का Button press कर दीजिये।
फिर आपको एक computer की center screen पर एक window दिखाई देगी जिसमे आपसे पूँछा जायेगा कि आपका computer किस तरह का काम करे जिसमे निम्न Option दिया गया होगा :-
1.1 Switch user: Computer में यदि एक से ज्यादा user का account बना हुआ है तब यदि आप एक account से दूसरे account में जाना चाहते हो तब यह Option आपको चुनना होगा ।
1.2 Sign out: आप जब अपने account से बाहर जाना चाहते हो तब आपके लिए यह option सही है ।
1.3 Sleep: अपने computer को stand-by mode में ले जाने के लिए यह option चुना जाता है इस option में सिर्फ आपका computer चालू रहेगा पर आप उसमे काम नहीं कर रहे होंगे ।
1.4 Shut down: आपके computer को बंद करने के लिए इस option को आपको चुनना होता है ।
1.5 Restart: आप चाहते हो आपका computer बंद होकर तुरंत ही automatic चालू हो जाये तब आप इस option को चुनते हो ।
दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि जैसे ही आप shortcut keys का उपयोग computer को बंद करने के लिए करते है तो वहां पर उस लिस्ट में ऊपर दिए गए options में से by-default, shut down को ही चुना गया होता है आप shortcut keys, दबाने के बाद enter key, press करके भी computer को बंद कर सकते हो या यदि आप ये चाहते हो कि computer बंद ना होकर के उसी के जैसा कोई और दूसरा काम करे तो उसके लिए ऊपर दिए गए options में किसी एक option को अपने according चुनना होगा और फिर आप उससे वैसा काम करवा पाएंगे ।
2. Setting के माध्यम से :- दोस्तों setting से बंद करने के लिए आपको निम्न steps फॉलो करने होंगे :
2.1 सबसे पहले start मेनू पर क्लिक करना होगा ।
2.2 ऐसा करते ही आपके सामने एक window खुल जाएगी वहां आपको start menu के ऊपर तरफ (Windows 8 और उसके बाद के Operating system पर) आपको जो एक left bottom पर दिए गए फांसी के फंदेनुमा जो एक icon बना होगा या Right side(windows 7 के पहले के operating system पर) shut down लिखा हुआ एक button दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिये आपका computer बंद हो जायेगा ।
इन बातों का ध्यान रखकर दोस्तों आप अपने computer के processor और performance को बिना किसी disturbance के normal रहने दे सकते है जिससे computer में speed को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती है ।
Post a Comment